बंगाणा टैक्सी यूनियन की 22 गाड़ियों की छ: लाख है अदायगी: दिलबाग सिंह राणा
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा की कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन बंगाणा ने शुक्रवार को बंगाणा के उपमंडलाधिकारी नागरिक सोनू गोयल को एक मांग पत्र सौंपा व जल्द समाधान की गुहार लगाई। टैक्सी यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीते जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन की करीब 22 टैक्सियों को अप्रैल से लेकर जून के मतदान तक लगाई गई थी ,लेकिन छ माह लोकसभा चुनावों के बीत जाने के बाद भी बंगाणा टैक्सी यूनियन द्वारा लगाई गई 22 टैक्सियों के छ: लाख के लगभग अभी तक नहीं मिले हैं। जिस ठेकेदार किशोरी लाल शर्मा द्वारा गाड़ियों को चुनाव आयोग के पास भेजा था। अब वह ठेकेदार न तो फोन उठाता है और न ही चुनाव आयोग या सरकार से हमारे पैसे दिलवाने की बात करता है।
दिलबाग सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान समय में टैक्सियों के टैक्स रोड टैक्स आदि की ज्यादा बढौतरी हो चुकी है और ऊपर से निजी गाड़ियों द्वारा अपनी गाड़ियों को टैक्सी बनाकर हमें चूना लगाया जा रहा है। दिलबाग ने कहा कि चुनाव आयोग में लगी गाड़ियों पर सभी चालकों ने अपनी जेब से हजारों के तेल की अदायगी की है। इसलिए हमने एसडीएम बंगाणा के माध्यम से जिलाधीश ऊना को एक ज्ञापन भेजा है। ताकि महोदय हमारी अदायगी जल्द से जल्द करवा सकें। इस मौके पर चालक , रंजीत सिंह, राम सिंह, बलबीर सिंह, हरि कृष्ण, राकेश,स्वर्ण सिंह,प्रेम चंद राजेश कुमार,संजय अख्तर,देवेंद्र सिंह,सुनील कुमार,बिपिन कुमार,मुकेश कुमार, विजय,कुलविंदर, सुखदेव ,मुनीश कुमार,विजय व कुशल मौजूद रहे।
वहीं एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि बंगाणा टैक्सी यूनियन ने शुक्रवार को बीते विस चुनावों में अपनी 22 गाड़िया जो लोकसभा चुनावों में ठेकेदार द्वारा लगाई गई थी। उस की अदायगी न होने के कारण उन्होंने एक मांग पत्र दिया है। जिसमें 22 गाड़ियों की 6 लाख अदायगी बताया है। अब उक्त ठेकेदार से संपर्क करके पूछताछ की जाएगी। ताकि टैक्सी चालकों की अदायगी हो सके।