ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना स्तिथ मन्नापुरम गोल्ड फाइनैंस लिमिटेड में डकैती के आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था जिसे ऊना पुलिस द्वारा कस्टडी ट्रांसफर करवा ऊना लाया गया है।जो कि ऊना पुलिस को वांछित था। ज्ञात हो कि अमनदीप कम्बोज (28) पुत्र कश्मीर लाल निवासी गांव पिंडी तहसील गुरहरसहाय, जिला फिरोजपुर को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।
जिसे पुलिस थाना सदर ऊना के कर्मचारियों द्वारा कस्टडी ट्रांसफर करवाकर उक्त ममले में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस द्वारा धारा 452, 323, 392, 34 IPC & 25-54-59 आर्म एक्ट पर मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।