ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में बुधवार से शुरू हुई हिमाचल प्रदेश अन्तर्महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-डी का मैच इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स ऊना में 06-11 नवंबर, 2024 तक खेला जा रहा है।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राजकीय महाविद्यालय बड़सर (हमीरपुर) की टीम और राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन (सिरमौर) के बीच खेला गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व चयनकर्ता/सदस्य आर. आर. रोही ने किया। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि यह टूर्नामेंट खेल भावना से भरा हो और हर खिलाड़ी के जीवन में एक विशेष अनुभव बन कर रहे। साथ ही, मैं आयोजन समिति और विशेषकर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा का भी आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने इस प्रतियोगिता का ऊना में आयोजन किया है।
खेल प्रतियोगिताओं में विजय और पराजय दोनों का अनुभव मिलता है। परंतु सबसे महत्वपूर्ण है खेल को पूरी ईमानदारी और खेल भावना के साथ खेलना। यही सच्ची जीत होती है। मैं सभी खिलाड़ियों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने खेल में पूर्ण मनोयोग से भाग लें, लेकिन साथ ही खेल की गरिमा को बनाए रखें और अपने साथी खिलाड़ियों का सम्मान करें।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने सभी का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करना हमारे महाविद्यालयों का एक सराहनीय कदम है। यहाँ विभिन्न महाविद्यालयों से आए सभी खिलाड़ियों को देखकर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है।
इस मौके पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि बुधवार को दो मैच खेले जाने थे। जिसमें पहला मुकाबला राजकीय महाविद्यालय भोरंज (हमीरपुर) की टीम और राजकीय महाविद्यालय पौंटा साहिब (सिरमौर) के बीच खेला जाना था लेकिन राजकीय महाविद्यालय भोरंज की टीम के नहीं आने के कारण राजकीय महाविद्यालय पौंटा साहिब बगैर खेले अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
आज का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय बड़सर (हमीरपुर) और राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन (सिरमौर) के बीच खेला गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय बड़सर (हमीरपुर) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। अभिषेक ठाकुर ने 30 गेंदों पर 25 रन, शिवम् ने 25 गेंदों पर 22 रन और पवन ने 18 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल शर्मा ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर फेंके और 26 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। पवन ने 3.4 गेंदों पर 12 रन देकर 2 शिकार किए।
99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और 17.3 ओवरों में 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संस्कृत महाविद्यालय नाहन के सलामी बल्लेबाज प्रदीप ने तीन चौके की मदद से 14 रन, पवन ने 18 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 18 रन और अरुण ने 17 रनों की पारी खेली। राजकीय महाविद्यालय बड़सर का क्षेत्ररक्षण बहुत खराब रहा उन्होंने 27 अतिरिक्त रन लुटाए। कप्तान संदीप ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट, अभिषेक ठाकुर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और अभिषेक बन्याल ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ने कड़े संघर्ष के बाद 1 विकेट से मैच जीत लिया। इस प्रतियोगिता का प्लेयर आफ मैच राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन के खिलाड़ी राहुल शर्मा को चुना गया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 11 टीमें भाग ले रही हैं।