इंडस विश्वविद्यालय बाथू ने तीन लड़कियों को विवि में दी नौकरी
ऊना, रोहित शर्मा ,सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आने के बाद बड़े खुलासे हुए हैं। विधानसभा बजट सत्र के दौरान बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को सरकार की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई से अवगत करवाया।
आपको बता दे कि आशुतोष निवासी बडाहला जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इंडस विश्वविद्यालय बाथू ने तीन लड़कियों को विवि में नौकरी दी।
नौकरी में हाजिरी लगाकर उन्हें नियमित छात्राओं के रूप में दाखिल दिखाकर डिग्री प्रदान की गई है, इन डिग्रियों के आधार पर की गई नौकरी का अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया,
आपको बता दे कि थाना हरोली में धारा 420, 468, 471 और 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।