बच्चों को वताए ट्रैफिक नियम
हेलमेट पहनने की दिलवाई शपथ
ऊना/ सुशील पंडित: सोमवार को कॉलेज में रोड सेफ़्टी क्लब एवं स्पर्श सैल द्वारा रोड सेफ्टी के नियमों एवं महिलाओं के अधिकारों के विषय पर व्याख्यान आयोजित कराया गया। जिसमें थाना प्रभारी हरोली सुनील कुमार सांख्यान तथा महिला पुलिस कर्मचारी निशा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम का शुभांरभ कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर गुरदेव सिंह के द्वारा किया गया एवं उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया एवं आज के दौर में रोड सेफ्टी एवं महिला सशक्तिकरण कि महत्वपूर्णता के विषय में बताया। मुख्य वक्ता थाना प्रभारी हरोली सुनील कुमार ने अपने व्याख्यान में बताया कि सड़क पर सुरक्षित रहना एवं दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना हर नागरिक का कर्तव्य है एवं सड़क सुरक्षा का पालन करके हम एक सुरक्षित और ज़िम्मेदार समाज का निर्माण कर सकते हैं। महिला पुलिस कर्मचारी निशा ने महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों, कार्यस्थल पर भेदभाव, घरेलू हिंसा एवं शोषण से बचाव के उपायों और समाज में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। थाना प्रभारी सुनील द्वारा बच्चों को आज पहले ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी गई ।
बाईक से जरूरी हेलमेट पर थाना प्रभारी ने अपने विचार रखे व कई तरह के उदाहरण देते हुए बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ,इश्योरेंस तथा पालयूशन सर्टिफिकेट का महत्व बताया । बच्चों को बताया गया कि किस तरह आम नागरिक जानते हुए भी छोटी बात समझकर ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करके अपनी व दूसरों की जान को जोखिम में डालता है ।
ट्रैफिक नियमों की जानकारी के बाद बच्चों ने हमेशा हेलमेट पहन कर टू व्हीकल चलाने का प्रण भी लिया । इसके बाद थाना प्रभारी ने बच्चों में बढ रही मोबाइल देखने की प्रवृति के बारे मे जानाकारी साझां की । कैसे मोबाइल का प्रयोग करना धीरे धीरे दुरूपयोग में बदल जाता है । जीमेल, के हैक होने से लेकर विभिन्न एप्पों को कैसे इन्सटाल करना है, कैसै टू स्टेप वेरिफिकेशन करनी है , कैसे साईबर क्राईम से बचना है किस तरह का साईबर क्राईम हो रहा है के बारे विस्तृत रूप से बच्चों को बताया गया ।
बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डीजीटल एरेस्ट के क्राइम के संबंध में भी जानकारी दी गई ।इन व्याख्यानों के उपरांत रेड रिबन क्लब और यूथ रेड क्रॉस क्लब ने बीटन कॉलेज से अमराली चौंक तक एड्स जागरूकता पर रैली भी निकाली। इस अवसर पर डॉक्टर उमा रानी, डॉक्टर दलीप बाली, डॉक्टर गौरव शर्मा, प्रो गुरमेल सिंह, प्रो गुरजीत कौर, प्रो बूटा राम, प्रो रमेश, प्रो ज्योति, लाइब्रेरियन सुनीता देवी एवं गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रीना चंदेल ने किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।