ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष अमोदनी राशन वितरण प्रकल्प के तहत मेहनतकश पात्र महिलाओं को सुविधा पैलेस होटल में राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में 56 पात्र विधवा महिलाओं को 1,26,000 रुपए का निशुल्क राशन वितरित किया गया। वहीं कार्यक्रम में संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान की 34 छात्राओं को सफलतापूर्वक व्यवसायिक शिक्षा पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी अथर्व चडडा उपस्थित हुए।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में रोमिता चडडा, डा. राजिंद्र शर्मा व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अधर्व चडडा ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इससे समाज के हर वर्ग को आगे बढऩे का समान अवसर मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष संस्था लंबे अर्से से समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। परिषद के संस्थापक कंवर हरि सिंह ने लोगों को समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अब जिला ऊना में भी अनेक संस्थाए समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए उच्च शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा बेहद जरुरी है। व्यवसायिक कुशलता प्राप्त कर महिलाएं स्वावलंबी जीवन जी सकती है। वहीं परिवार के आर्थिक व सामाजिक उत्थान में भी भागीदार बन सकती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने बताया कि परिषद द्वारा 2013 से अमोदनी राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एक वर्ष के लिए महिलाओं का चयन होता है। उन्होंने कहा कि अभी तक 600 से अधिक महिलाओं को 50 लाख रुपए की राशन सामग्री व अन्य मदद इस प्रकल्प के तहत दानवीर सहयोगियों की मदद से की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 56 ऐसी महिलाओं को चयनित किया गया है। उन्होंने परिषद की अन्य सामाजिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा संचालित महिला प्रशिक्षण संस्थान छात्राओं को कटिंग टेलरिंग, फैशन डिजाईनिंग व ब्यूटी कल्चर हॉबी कोर्सिज में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार में स्थापित होने में मददगार साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा जरुरतमंद रोगियों के लिए सस्ती दरों पर ऊना में एंबुलेंस सुविधा भी शुरु की गई है। इसके अलावा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति तथा शिक्षा पूर्ण करने के लिए फीस में भी सहयोग किया जाता है। परिषद द्वारा जरुरतमंद रोगियों के उपचार में भी मदद प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधर्व चडडा को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इन छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान की फैशन डिजाइनिंग टे्रड की छात्रा संगीता देवी, सुमन देवी, नेहा, शालू देवी, अनिता कुमारी, मनप्रीत कौर, निशा, मीना, नीता कुमारी, चाहत, सोनाली, प्रिया, परीक्षा, अंजली, गगनदीप कौर, दीक्षा, शिवानी व दिव्या शर्मा, ब्यूटी कल्चर ट्रेड की छात्रा शायना शर्मा, शालिनी, लवलीन, भारती, नेहा, मनप्रीत कौर, अंजली, नेहा, हिमानी, दीक्षा, पायल तथा कटिंग टेलरिंग ट्रेड की छात्रा स्मृति, सुहानी, कोमल चौधरी, सिमरन शर्मा व खुशी सैनी को सफलतापूवर्क प्रशिक्षण प्राप्त करने पर हिमोत्कर्ष प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष महासचिव डा.रविंद्र सूद, ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैणी, कर्णपाल मनकोटिया, जय गोपाल शर्मा, योगेश कौशल, ज्ञान सिंह, केपी सूद, अशोक ऐरी, दीपशिखा कौशल, डा. रामनारायण प्रभाकर, शेषपाल सिंह, विजय साहनी, नरेंद्रजीत सिंह राणा, सुरेश कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय ठाकुर, पूजा कपिला, अनूपा ठाकुर, सुलोचना ठाकुर, सुमन पुरी, रमा कंवर, मंजू मनकोटिया, मनीषि ठाकुर, मुनिंद्र अरोड़ा, सुधीर चौधरी, मणि कुमार, रंजू, मीना ठाकुर, सोनिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।