Himachalउपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा - खड्ड गांव के महान सपूत मोहन

उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा – खड्ड गांव के महान सपूत मोहन

Date:

लाल दत्त के नाम पर होगा राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड का नामकरण

कहा…कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होंगी साईंस, फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक की कक्षाएं

ऊना\सुशील पंडित: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कॉलेज का नामकरण खड्ड गांव के महान सपूत प्रख्यात समाज सेवी एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय मोहन लाल दत्त के नाम पर करने की घोषणा की। 60 के दशक में गगरेट-चिंतपूर्णी क्षेत्र के विधायक रहे स्व. मोहन लाल दत्त का समाज जीवन में योगदान आज भी क्षेत्रवासियों के दिलों में जीवित है। उपमुख्यमंत्री ने खड्ड गांव के महान सपूत के प्रति क्षेत्रवासियों की श्रद्धा और सम्मान को रेखांकित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और कॉलेज के नामकरण के साथ उनकी याद को शाश्वत बनाने की बात कही। स्व. श्री दत्त साल 1962 में गगरेट के विधायक रहे थे, उस समय गगरेट-चिंतपूर्णी एक ही विधानसभा क्षेत्र था तथा यह क्षेत्र होशियारपुर के तहत आता था।

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने खड्ड कॉलेज में अगले अकादमिक सत्र से साईंस, फिजिकल एजुकेशन और सगींत की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की। उन्होंने अपने सम्बोधन कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड एक ग्रामीण परिवेश को कॉलेज है। ऐसे में यहां मांग के अनुरूप शैक्षणिक स्ट्रीम आरंभ की जाएंगी। वर्तमान में यहां आर्ट्स और कॉमर्स संकाय संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में ढांचागत विकास के साथ सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यहां 8 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। बता दें, उप मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष सितंबर महीने में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा  है।
इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री ने अकादमिक तथा खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए।

फुटबॉल और आलू के लिए है खड्ड की ख्याति
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खड्ड गांव की फुटबॉल खेल और आलू की बंपर पैदावार के लिए पहचान है। उन्होंने इस बात की प्रसन्नता जताई कि गांव की बच्चियां फुटबाल खेल में देश-दुनिया में नाम कमा रही हैं। यह सबकेे लिए एक प्रेरणा है।

आलू उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए बनेगी सशक्त व्यवस्था
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि खड्ड क्षेत्र में आलू की बंपर पैदावार होती है। इस क्षेत्र के साथ साथ पूरे ऊना जिले के आलू उत्पादकों की फसलों की सुरक्षित और चिंतामुक्त बिक्री सुनिश्चित करने के लिए एक सशक्त व्यवस्था बनाई जाएगी। इस कदम से किसानों के हितों की रक्षा होगी और उन्हें किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ऊना को आलू की खरीद और बिक्री के लिए एक सुदृढ़ तंत्र विकसित करने हेतु विस्तृत अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुरूप आगे कदम उठाए जाएंगे।

हरोली में शिक्षा क्षेत्र का क्रान्तिकारी दौर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र शिक्षा का क्रान्तिकारी दौर देख रहा है। क्षेत्र के सभी स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा को और बेहतर किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे। शिक्षण संस्थानों में खेल मैदानों के सुधार और विकास कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने तो हरोली में मूलभूत शिक्षा प्राप्त करने के संस्थान उपलब्ध नही थे। लेकिन लगातार प्रयासों से जहां हरोली में आज 33 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाएं हैं, एक केंद्रीय स्कूल है, वहीं उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने को 3 डिग्री कॉलेज़ हैं। तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 2 आईटीआई खोली गई हैं।

हरोली में ट्रिपल आईटी ने देश में नाम बनाया है। इसके साथ ही हिमकेप्स सोसाइटी के नर्सिंग और लॉ कॉलेज ने उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है और देश के मानचित्र में बढ़ेड़ा का बड़ा नाम उभरकर आया है। यह सहकारी क्षेत्र में चलने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पालकवाह में 25 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित कौशल विकास केंद्र युवाओं को कुशल बनाने की टकसाल बनेगा। हरोली के रोड़ा में जल्द ही 5 करोड़ रुपये की लागत से एक ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां कंप्यूटराइज्ड वाहन टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

हरोली में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अपराधी अपराध करके अब बच नहीं सकेगा। 2 करोड़ रुपये व्यय करके पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी की निगरानी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वार, मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण स्थलों, चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सभी शिक्षण संस्थानों को भी सीसीटीवी से लेस किया जा रहा है। यह पहल क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम है।

12 करोड़ से टोबों की रिर्चाजिंग
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में अनेक प्राचीन टोबे (तालाब) हैं। उनके संरक्षण और सौंदर्यकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रशासन को किसी को भी तालाबों को मिट्टी से भरकर समतल करने की अनुमति न देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तालाबों में जल भराव क्षेत्र की जलस्तर गिरावट की समस्या से निपटने के लिए अहम है, इसलिए तालाबों का संरक्षण आवश्यक है। इसे देखते हुए टोबों की रिर्चाचिंग पर 12 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। वहीं, 2-2 करोड़ से पूबोवाल और दुलैहड़ में टोबों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों के सौंदर्यकरण का कार्य किया गया है। उन्होंने इनके रखरखाव में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा स्थानीय लोगों से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और समितियां गठित कर इनके रखरखाव की मजबूत व्यवस्था बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर  राजकीय डिग्री कॉलेज  खड्ड के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार शर्मा  ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का  आभार  व्यक्त करते हुए  शाल व टोपी पहना कर सम्मानित  किया। उन्होंने कॉलेज का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, प्रशांत राय, कॉलेज स्टॉफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Innocent Heart School
spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

Punjab News : दो पक्षों में खूनी झड़प, 2 महिलाओं को लगी गोली, देखें वीडियो

फिरोजपुर। जिले के कसबामदोर के गांव लखमीर के उटार...

प्रेस दिवस पर प्रेस का बदलता स्वरूप विषय पर होगी परिचर्चा

ऊना, सुशील पंडित: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर...

उपायुक्त ने किया यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को ऊना...

पुलिस ने 319 वाहनों के चालान काटे

ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों...

दूकान से अवैध देसी शराब पकड़ी

ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के मुलाजिम गश्त...

ऊना: नाबालिग लड़की लापता

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के उपमंडल अम्व...

India News

पानी के बिल पर टैक्स लगाने की तयारी में सरकार, जल्द होगा लागू

बेंगलूरुः राज्य की सरकरा पानी के बिल पर ग्रीन...

बड़ी खबरः Public School में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

राजबागः श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में वीरवार दोपहर...

4 साल के मासूम के ऊपर से गुजरा Car का पहिया, जाने मामला

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक...

छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प, बैरिकेडिंग तोड़ छात्र आयोग गेट तक पहुंचे

छात्रों का आरोप, पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की प्रयागराजः लोक सेवा...

बम की सूचना पर IndiGo Flight की Emergency Landing, यात्रियों में दहशत

रायपुरः छत्तीसगढ़ में इंडिगो की फ्लाइट की वीरवार को...

Ambulance और Truck की टक्कर में मेडिकल स्टाफ के 2 कर्मियों की मौत

जगदलपुरः जगदलपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा...
error: Content is protected !!