![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: कमांडिंग ऑफिसर 6 हिमाचल प्रदेश एनसीसी ऊना लेफ्टिनेंट कर्नल रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिट को कर्मचारियों के रहने हेतु एक भवन की आवश्यकता है। भवन में तीन कमरे, एक रसोई और एक हॉल होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि भवन को 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीनों वर्षों के लिए किराए पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति जिसके पास पर्याप्त भवन है, वह कमांडिंग अधिकारी 6 हिमाचल प्रदेश एनसीसी ऊना के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।