![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के पुलिस मुलाजिमों ने 19.14 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति को काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहतपुर थाने के पुलिस मुलाजिमों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में दविश देकर 19.14 ग्राम चिट्टा व 10,700 रुपए नकद बरामद किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित विशाल चन्देल पुत्र वहाल सिंह निवासी मैहतपुर तह0 व जिला ऊना के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।