ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। यह रैली ऊना अस्पताल से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौराहों से होकर गुजरी। स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता रैली निकाली गई है।
एड्स बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है सरकार की तरफ से सभी प्रकार के टेस्ट और इसका इलाज बिल्कुल मुफ्त होता है इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता रैली में विभिन्न एनजीओ व स्वास्थ्य विभाग विभाग का स्टाफ भी मौजूद रहा है ।