पैंशनरों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
ऊना/सुशील पंडित: हिम आंचल पैंशनर्स संघ खंड एवं जिला ऊना कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक शुक्रवार को ऊना मुख्यालय पर स्थित एक निजी होटल में जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता मेें हुई। इस मौका पर संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौका पर ओमराज कंवर, देसराज मेहता, रामपाल धीमान, रोशन लाल चौधरी, रामपाल शर्मा, बलदेव सिंह, राममूर्ति लट्ठ, लाजपत राय लट्ठ, कैलाश चंद, जोगिन्द्र सिंह राणा, गुरमेश, राजकुमार सैनी, जगदीश राम, राम रत्तन, नरेश कुमार, राजपाल, टेक चंद के अलावा कई पैंशनर मौजूद थे।
बैठक के दौरान पैंशनरों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। संघ के पदाधिकारियों ने जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को नए वेतन आयोग की संशोधित ग्रेच्युटी, डी.ए., लीव एवं कैशमैंट, कम्यूटेशन तथा एरियर न दिए जाने पर सरकार की निंदा की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्रातिशीघ्र इसकी अदायगी पैंशनरों को प्रदान की जाए।
जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीक के पारिवारिक पैंशनर्स की तरफ ध्यान दें कि उन्हें 65,70, 75 वर्ष आयु पूरा करने पर अतिरिक्त पैंशन लाभ मिल रहा है या नहीं। यदि नहीं तो संबंधित कोषागार के ध्यान में मामला उठाएं। उन्होंने कहा कि मृतक पारिवारिक पैंशनर्स का एक मुश्त बकाया प्राप्त करने के लिए संबंधित कोषागार से सम्पर्क अवश्य करें और मृतक का लीगल हीयर बनवा लें।
उन्होंने पैंशनरों से एक व्यक्ति पावर ऑफ अटॉरनी बनवाने का भी आग्रह किया और एल.टी.ए. के लिए प्रार्थना पत्र संबंधित कोषागार में अवश्य दें। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि 75 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी पैंशनरों को कुल बकाया देने पर सरकार बधाई की पात्र है परंतु करीब 40 माह का महंगाई भत्ता फिर से शेष रह गया है उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने लंबित पड़े मैडीकल बिलों का शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग भी सरकार से की है।