गायों को गौशाला में दी पनाह, बुधवार को भी चलेगा यह अभियान
कमेटी के पास 100 गौवंश रखने की जगह
बददी/सचिन बैंसल: हरे कृष्णा गौशाला कमेटी ने पशुपालन विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार को बददी क्षेत्र में लावारिस घूम रही गौवशं को पकड़ कर हरे कृष्णा गौशाला मलकूमाजरा में पहुंचाया। पिछले काफी दिनों से बददी क्षेत्र में गौवश सडक़ों पर घूम रहा था। जिसे देखते हुए हरे कृष्णा गौशाला कमेटी मलकूमाजरा ने अपनी गौशाला में एक शेड का निर्माण किया। इस शेड में सौ के करीब 100 गौवंश रखने की जगह तैयार की।
मंगवालर को हरे कृष्णा गौशाला कमेटी के प्रधान पंकज ठाकुर समेत कमेटी के आधा दर्जन सेवा दल, पशुपालन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोगों ने एस.पी कायार्लय के समीप, शिवालिक नगर, लक्कड़ डिपू, सिक्का होटल के समीप से गौवंश उठाया। कमेटी से एक विशेष वाहन लाया गया था जिसमें इस वाहन को उठा कर हरे कृष्णा गौशाला पहुंचाया गया। करीब 6 गौवंश को उठा कर गौशाला पहंचाया गया। गौ सेवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि हरे कृष्णा गोशाला मलकूमाजरा में एक नया शेड तैयार किया है जिसमें सौ से अधिक गौवंश को वह रखने को तैयार है।
पिछले कुछ समय से बददी क्षेत्र में अर्की व ऊपरी शिमला की ओर से बांझ पशुओं को बददी में छोड़ा जा रहा है। यह पशु सर्दियों में खुले आसमन के नीचे रहने के मजबूर है। यह कार्य गौ माता को बचाने के लिए किया जा रहा है। दो दिन तक यह अभियान चलेगा और सडक़ों पर जो भी गौवंश है । उसे हरे कृष्णा गौशाला में पहुचाया जाएगा वहीं बैलों को हांडा कुंडी अभारण्य केंद्र किशनपुरा में पहुंचाया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सडक़ों पर घूम से गौवंश को गौशाला तक पहुंचने में कमेटी के लोगों का सहोयग करे।