एसडीएम विवेक महाजन ने की मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत
बद्दी\सचिन बैंसल: वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने के लिए बद्दी के व्यवसायिक घराने ने अपने दाेस्तों के साथ मिलकर एक अनूठा प्रयास किया है। इसके तहत बद्दी शहर के बीचोंबीच सिटी सुकेयर में वाहन चालकों जहां निशुल्क हेल्मेट बांटे गए, वहीं उनका सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने मुख्यतिथि के रूप शिरकत की, वहीं नगर परिषद के चेयरमैन सुरजीत चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में समय से पूर्व पंजीकरण करवाने वाले युवक व युवतियों को 275 हेल्मेट प्रदान किए गए, वहीं उनको आजीवन हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम के आयोजक बद्दी के व्यवसायी व व्यापार मंडल के संरक्षक राजेश जिंदल व सन्नी जिंदल ने बताया कि गत दिनों साई मार्ग पर एक भयंकर हादसा हुआ, जिसमें एक दोपहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा राजेश जिंदल ने अपनी आंखों से देखा और प्रण लिया कि यदि उस वाहन चालक ने हेल्मेट पहना होता तो उसके सिर पर चोटें न आती। उसके बाद उनके मन में इस दिशा में कुछ बड़ा करने का ख्याल आया तो उन्होंने एक सप्ताह पहले उसे दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन युवाओं से पंजीकरण करवाने का आहवान किया था, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस व संबंधित वाहन की आरसी है, जिनके पास यह दोनों प्रमाण पत्र होंगे, उनकाे पंजीकरण पर हेल्मेट देने का निर्णय लिया गया। यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और लोग बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचने लगे। सैंकड़ों लोगों ने पंजीकरण करवाया, लेकिन पहले आने वाले 275 लोगों को यह हेल्मेट देने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम विवेक महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि मैनें अपने जीवन में पहली बार इतना बड़ा भव्य कार्यक्रम देखा है, जिसमें वाहन चालकों को निशुल्क आईएसआई मार्क का हेल्मेट बांटे गए। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालक वही मारे गए हैं, जिनके सिर पर हेल्मेट नहीं होता था। महाजन ने कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने इस कार्यक्रम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने का आग्रह किया ताकि जरूरत मंद वाहन चालकों को हेल्मेट उपलब्ध हो सके।
रोड़ सेफ्टी बद्दी का रहा विशेष प्रबंध :
हेल्मेट वितरण कार्यक्रम में सुबह से हेल्मेट लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों को लाइनों में लगाने के लिए रोड़ सेफ्टी कल्ब बद्दी की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। हेल्मेट लेने के लिए प्रवासी मजदूर व कामगारों के अलावा स्थानीय दूकानदार वह कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। रोड़ सेफ्टी कल्ब के उपाध्यक्ष मोहन लाल कुंडलस ने बताया कि यह कार्यक्रम लंबे समय बाद एक मील का पत्थर साबित होगा और लोग यातायात नियमों का पालन करने की तरफ भी बढेंगे। मंच संचालन अधिवक्ता संदीप सचदेवा व डा. किशोर ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के उपरांत पंजीकरण करवा चुके लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर पार्षद राहुल बंसल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस, भजन लाल, रोड़ सेफ्टी के हर्ष आर्य, डिंपल पंवर, अरविंद भारद्वाज, पंकज गुप्ता, गुरवचन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।