मुख्य अतिथि राम गोपाल अग्रवाल ने गीता परिवार बारे जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘हर घर गीता – हर कर गीता’’ के उद्देश्य की पूर्ति हेतू गीता पढें, पढायें, जीवन में लाएं कार्यक्रम देश भर में गीता परिवार की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें गीता का बाहरवां, पन्द्रहवां एवं सोलवां अध्याय का पठन, श्रीरामरक्षा स्त्रोत्राम और हनुमान चालीसा का पाठ प्रमुख तौर पर किया जाता है । मूल उद्देश्य है सभी सनातनियों को गीता को ज्ञान प्राप्त हो । कार्यक्रम में बच्चों के ज्ञान वर्धन के लिए गीता से संबंधित गीता के गूढ़ उपदेशों पर आधारित ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी ने बडे ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया । कार्यक्रम का समापन गीताजी की आरती के साथ हुआ । अन्त में सभी के लिए भंडारे को आयोजन किया गया।
गीता महोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने और गीता पारायण करने के लिए मुख्य आयोजक डा़ किशोर ठाकुर और डा़ श्रीकान्त शर्मा ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया तथा आए हुए सभी प्रतिभागियों को एक एक गीता की पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान की गई।