शिविर में 102 रोगियों की जांच कर मुफ्त दवाईयां बांटी
बरोटीवाला (सोलन)/सचिन बैंसल: कालूझिंडा पंचायत के केंबावाला में स्व. बग्गा राम चौधरी व हरीश कुमार चौधरी की याद में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया गया। शिविर में 102 रोगियों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाईयां दी गई। डॉ. आनंद घिल्डीयाल व उनकी टीम ने रोगियों की जांच कर मुफ्त दवाईयां दी गई।
स्वास्थ्य जांच शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। डॉ. आनंद ने शुगर, बीपी, बुखार व घुंटनों के दर्द के रोगियों की जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई। स्थानीय निवासी भूपचंद ने बताया कि इस शिविर का आयोजन चौधरी परिवार की ओर से पूर्व तहसीलदार स्व: चौधरी बग्गा राम और उनके पुत्र स्व: हरीश चौधरी की याद में लगाया था। बग्गा राम चौधरी का एक साल पहले देहांत हुआ था और हाल ही में हरीश चौधरी का भी निधन हो गया था।
इस मौके पर राजेश चौधरी, पवन कुमार, आनंद कुमार, भूपचदं, कुलवंत नायब कुमार, वीर चंद, गौरव, किशौरी लाल व दर्शन उपिस्थत रहे।