ऊना/सुशील पंडित: लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर फोक मीडिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आर.के. कलामंच द्वारा कुठेड़ा खैरला व प्रंभ में, पूर्वी कलामंच द्वारा गुगलैहड़ व मावां सिंधियां में, लोट्स वैल्फेयर सोसायटी द्वारा पेखूबेला व झूड़ोवाल और नटराज कलामंच द्वारा मोमन्यार व मुच्छाली में गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए है ताकि प्रदेशवासियों का व्यापक कल्याण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। वृद्धजनों को बेहतर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर से 70 वर्ष किया गया है।
महिलाओं को ईंधन की लकड़ी इक्ट्ठा करने तथा धुएं से छुटकारा दिलाने के लिए हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत गैस सुविधा से वंचित सभी परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
कलाकारों ने इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को आॅनलाईन कोचिंग ऊना सुपर-50 कार्यक्रम बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊना सुपर-50 कार्यक्रम के तहत देश के प्रतिष्ठित आईटी संस्थानों में प्रवेश पाने का सपना देख रहे मेधावी छात्रों को आधुनिक तकनीक से कोचिंग प्रदान की जा रही है। कोचिंग पार्टनर कंपनी आॅनलाईन सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रही है।
इस अवसर पर मुच्छाली के प्रधान विजय शर्मा व उपप्रधान अजय शर्मा, पंचायत सचिव मोमन्यार राकेश कुमार, मावां सिंधियां की प्रधान सुरजीत कौर, झूड़ोवाल के प्रधान राम कुमार, गुगलैहड़ के प्रधान उपनीश पाल सिंह, कुठेड़ा खैरला के प्रधान शालिणी गोस्वामी प्रंभ के प्रधान आरती व उपप्रधान संजीव कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।