ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पंडोगा में खेतों की साफ़ सफाई कर रहे पिता पुत्र से मारपीट करने के अंतर्गत आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहन लाल पुत्र योगराज निवासी पंडोगा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि यह अपने बेटे के साथ अपने खेत की साफ सफाई करने गया था। दोपहर करीब 12 बजे विजय ,वनारसी व अन्य ने इसके खेत में आकर इसके व इसके बेटे के साथ मारपीट की है ,जिससे इन्हें काफी चोटें आई हैं I पुलिस ने शिकायत के आधार पर विजय पुत्र वनारसी, वनारसी पुत्र नानक निवासी पंडोगा व अन्य के विरुद्ध धारा191(2),191(3),190,115(2),