ऊना सुशील पंडित: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी राणा रंजीत सिंह के माध्यम से पंजावर गांव की विधवा ववली देवी पत्नी स्वर्गीय व्रजेशवर सिंह को पच्चीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी है।
ज़िक्र जोग है कि ववली देवी की चार बेटियां व एक बेटा है व ववली के पति जोकि 90% अपंग थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जिन्हें जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसी के दृष्टिगत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।
वहीं जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी राणा रंजीत सिंह ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ओर से पच्चीस हजार का चैक व अपनी ओर से नकद पांच हजार की राशि ववली देवी का सहयोग किया।