तीन बाईकों के उतारे साइलेंसर
पांच बिना नंबर प्लेट बाइक चालकों को सिखाया सबक
ऊना/सुशील पंडित: हरोली पुलिस ने अब अगले दो महीने के लिए एक नया अभियान चलाया है जिसमें बिना नंबर वाली किसी भी गाड़ी को क्षेत्र में घूमने नहीं दिया जाएगा तथा जो बुलेट चालक बुलेट पटाखा /फट्टे साइलेंसर प्रयोग करते हैं उनके साइलेंसर खुलवाए जाएंगे और अगर कोई कानून की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी ।
इसी कड़ी के तहत आज थाना प्रभारी सुनील सांख्यान अपनी टीम सहित कांगड़, सलोह भदसाली , घालूवाल के क्षेत्र में पूरा दिन पेट्रोलिंग पर रहे और जो भी गाड़ियां बिना नंबर तथा जो भी बुलेट फटे हुए साइलेंसर प्रयोग करते मिले उन सबको बारी-बारी सबक सिखाया । कुछ चालकों ने फटे हुए साइलेंसर खुद खोलकर पुलिस के पास जमा करवा दिए तथा कुछ ने चालान भरकर अपनी जान बचाई ।
बिना नंबर बाइकों को पुलिस थाना में ले गई , जहां पर उनका कानून अनुसार कार्रवाई अमल में लाई गई। प्रायः देखने में आया है कि हरोली क्षेत्र पंजाब से सटा होने के कारण अपराधियों के टारगेट पर रहता है और अक्सर अपराधी यहां आकर वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं अभी तक की घटनाओं को अगर ध्यान से लें तो ज्यादातर इन घटनाओं में जो भी बाइक प्रयोग की गई हैं वह सभी बिना नंबर पाई गई है।
इसलिए अब सभी पंचायतों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया गया है कि बिना नंबर बाइक तथा बिना नंबर किसी भी गाड़ी को क्षेत्र में घूमने नहीं दिया जाएगा । सभी रेहड़ी फड़ी वाले व्यक्तियों को थाने में तथा संबंधित पंचायत में रजिस्टर करवाया जाएगा । हरोली क्षेत्र की जनता से भी अपील की गई है कि बिना नंबर की बाइक/ गाड़ी कोई भी प्रयोग न करे तथा कोई भी व्यक्ति या युवक अपने किसी बुलेट में पटाका साइलेंसर का प्रयोग ना करें नहीं तो शरारती तत्वों को अच्छे से सबक सिखाया जाएगा।