बरोटीवाला में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक
बद्दी/ सचिन बैंसल : पेंशनर एंड वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बरोटीवाला इकाई की बैठक में पेंशनरों की मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजे गए। इकाई के अध्यक्ष उदय चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित करके कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मंहगाई भत्ते की किश्त 21 माह के बाद भी नहीं मिल पाई है। चार फीसदी डीआर मंहगाई का भुगतान करने की मांग की है । पेंशनरो की पुरानी मांग 65,70, 75 वर्ष पूरा करने पर मिलने वाले पांच, दस व पंद्रह फीसदी मूल पेंशन में जोडऩे की मांग की है।
इकाई के अध्यक्ष उदय चौधरी ने कहा कि अक्तूबर 16 के बाद व पहले सेवानिवृत कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के पे फिक्शेसन अविलंब जारी करने, ग्रेज्युटी लीव इन केशमेंट व कंप्यूटेशन का भुगतान शीघ्र किया जाने की मांग की है। पेंशन की कंम्यूटेशन का भुगतान राशि को पंद्रह वर्षकी बजाए दस वर्ष 8 माह तक काटने के बाद बहाल करने की मांग की है। पेंशनरों ने संयुक्त सलाहकार की बैठक भी शीघ्र बुलाने की मांग की है। संशोधित वेतनमान जो 65 फीसदी पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों का शेष रहता है। शेष रहे इस भुगतान की शीघ्र करने की मांग की है। डीए भी 12 फीसदी हो चुका है। इसे लेकर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। मेडिकल बिलों के लिए सरकार जल्द बजट का प्रावधान करे। पेंशनरों ने सरकार से आग्रह किया है कि पूर्व सेवानिवृत कर्मचारियों की रिकवरी पंजाब व हरियाणा के सेवानविृत कर्मचारियों तर्ज पर करने की मांग की है।
बैठक में अध्यक्ष के अलावा गीता राम तनवर, शेरू राम, अमरनाथ, गीता राम, मदन लाल, प्यारा लाल, राम ईश्वर, प्रेम चंद शास्त्री, प्रीतम चौधरी, ओम प्रकाश, कृष्ण चंद ने भाग लिया।