मोहाली। शहर से एक ससुराल पक्ष द्वारा लड़की की गई हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का मामला सामने आया है। जहां, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लगातार उनके साथ धक्केशाही की जा रही है। वहीं, एफआईआर के मुताबिक गोपाल राय की पत्नी नविता कुमारी उम्र 24 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से लड़की के परिजनों का कहना है कि हमारी लड़की ने आत्महत्या नहीं की है, उसे उसके ससुराल वालों ने मारा है। उनके परिवार में उनके पति गोपाल राय, उनकी सास झुनन देवी और नंद अमीषा हैं। शादी को अभी करीब डेढ़ महीना ही हुआ था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस लड़की का शव तीन दिन तक अस्पताल में रखा गया लेकिन हमें देखने नहीं दिया गया। हमें समझ नहीं आया कि बलौंगी थाने की पुलिस ने इस बारे में पंजाबी भाषा में क्या लिखा और जल्दी से लड़की के पिता से हस्ताक्षर करवा लिये। जबकि लड़की के चेहरे और पैरों पर गंभीर चोट के निशान थे। इस संबंध में हमने 19/06/2024 को एसएसपी मोहाली को लिखित अनुरोध दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित परिवार वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह कुंबरा से मिला और उन्हें अपनी बेटी पर हुए अत्याचार के बारे में बताया।
इस मौके पर अध्यक्ष बलविंदर सिंह कुंबड़ा व फ्रंट के सभी पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एफ.आई.आर. हम प्रशासन से तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अगर बलौंगी थाने की पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार और जिला मोहाली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों के अन्य पीड़ित परिवारों की शिकायत एसएसपी के पास भेजी जाएगी।
इधर, मामल के संबंध में जब थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी गोपाल राय को कल गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।