धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 मरीजों के टैस्ट प्राथमिक जांच में पॉजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़े फैसले लेने आरंभ कर दिए हैं। कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शनिवार से समूचे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत किसी भी स्थान पर 5 या अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।
Read: हिमाचल से बड़ी खबर
इसके अलावा शनिवार से जिले में आगामी आदेशों तक निजी बस सेवा पर रोक लगा दी गई है। जिले से अन्य राज्यों को जाने वाली बस सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। जिला प्रशासन शनिवार सुबह इन फैसलों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा।
Read: Coronavirus: बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इन निर्णयों की पुष्टि करते हुए कहा कि शाहपुर और लंज क्षेत्र के जिन 2 संदिग्ध मरीजों के टैस्ट पॉजीटिव आए हैं, उनके संपर्क में आए सभी लोगों को ढूंढकर उन्हें 28 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। डी.सी. ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई बरती जाएगी। वहीं कोरोना वायरस के खतरे के चलते हिमाचल प्रदेश में देश-विदेश से पर्यटकों के आने पर रोक लगने के बाद शिमला-कालका रेलमार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं।