ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ऊना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 50 वीं वर्षगांठ बनाई गई।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी प्रवीन धीमान के नेतृत्व मेंअधिकारियों, कर्मचारियों ने कंजक पूजन व केक काटकर 50 वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया। इससे पहले क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ऊना शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को साफ और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही कार्यालय के प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया। इसके साथ ही बड़े स्तर पर पहाड़ी धाम का आयोजन किया गया। जिसमें एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर व सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी ,कर्मचारी, आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने धाम का लुत्फ उठाया। विशेष तौर पर बनवाई गई पहाड़ी धाम का आकर्षण भी खूब रहा।इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी प्रवीन धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1974 में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का गठन हुआ।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक वैधानिक संगठन है, जिसका गठन जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत दिसंबर 1974 में किया गया था। इसके अलावा प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम, 1981 के तहत शक्तियां और कार्य सौंपे गए। जिसके माध्यम से पर्यावरण संबंधित एवं प्रदूषण नियंत्रण कार्यों में विभिन्न सफलताओं सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 वर्ष पूर्ण किए हैं।