ऊना/ सुशील पंडित: घनारी के अंतर्गत आते गोंदपुर में मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार पुत्र हरि चन्द गांव गोन्दपुर बनेहड़ा
ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि जब यह अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था तो शम्मी निवासी गांव कैलाश नगर नकड़ोह का फोन आया और शम्मी कहने लगा कि आप उसकी दुकान पर आ जाओ कमेटी बुलाई है पहले बात कर लेते हैं उसके बाद आप पानी लगा लेना ।जब यह इसके घर को वापिस जाने लगा तो रमेश कुमार, राज कुमार व अजय कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसे लात मुक्कों व डण्डे से मारपीट करना शुरु कर दी। जिस में इसे चोटें आई हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमेश कुमार पुत्र गुलवन्त निवासी गांव कैलाश नगर नकड़ोह तह0 घनारी के विरुद्ध
धारा 126(2),115(2), 352, 351(2), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।