ऊना सुशील पंडित: पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत आते स्वां पुल पर स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सीएचसी संतोषगढ़ लाया गया फिर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
पुलिस को दी शिकायत में पंकज प्रभाकर(52) निवासी संतोषगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 6 बजे सुबह जब यह सैर करने के लिये हनुमान मन्दिर के पास बने बडे पुल (स्वां पुल) के बीच में सैर करता हुआ जा रहा था तो बाथडी की तरफ से एक साइकिल सवार संतोषगढ़ की तरफ आ रहा था जब साईकिल सवार पुल के बीच में पहुंचा तो बाथरी की तरफ से एक स्कूटी चालक स्कूटी संख्या ( एचपी 20 जे-0615) पर तेज गति से संतोषगढ़ की तरफ आया और इसके देखते-2 साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी चालक की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति सडक पर नीचे गिर गया जिस कारण साइकिल सवार व्यक्ति के सिर में चोट आई तथा उसके सिर से खून बहने लगा ।
पूछताछ करने पर साइकिल सवार व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण देव पुत्र बाबा राम निवासी बाथडी बताया जिसे यह व अन्य लोग इलाज हेतू सीएचसी संतोषगढ लाए, जिसे आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व बाद में पीजीआई चण्डीगढ रैफर किया गया है। यह हादसा स्कूटी चालक विजय भट्ट निवासी संतोषगढ़ तहसील द्वारा स्कूटी को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्कूटी सवार विजय भट्ट के विरुद्ध धारा 281, 125(a) BNS के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।