ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह के तहत आज ग्राम पंचायत धर्मशाला महंतां में जिला उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर चैधरी ने की। शिविर में प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई। शिविर में लगभग 10 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
चिंतपूर्णी विधायक बलवीर चैधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने युवाओं से कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने तथा दूसरों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की अपील की। उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वह सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का अपनी पंचायतों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें ताकि अंतिम छोर पर बैठे गरीब तबके तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री स्बावलंबन योाजना, पीएम फोरमेलाईजेशन आॅफ माईक्रो फूड प्रोसैसिंग एंटरप्राईजिज तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ऊना अंशुल धीमान, उप निदेशक पशुपालन विभाग, खंड विकास अधिकारी अंब सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।