बीस लाख रुपये ज्यादा का हुआ नुक्सान
सुबह 4 बजे लगी और 6 बजे महिला उद्यमी को सूचना मिली
फायर विभाग ने आधे घंटे में आग पर पाया काबू
बददी\सचिन बैंसल: बददी-साई रोड पर एक बुटीक में आग लग जाने से 20 लाख रुपये की संपति जलकर राख हो गई। सुबह लगभग 4 बजे बददी में भारद्वाज अस्पताल के निकट सिटी सक्वेयर में स्थापित सोनम बुटीक में आग लग गई। 6 बजे मार्केट के चौकीदार ने दुकान मालिक सोनम शर्मा को सूचना दी। शॉप संचालकों ने तुरंत इसकी सूचना फायर विभाग को दी तो एक गाडी ने बाजार में आकर दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया।
दुकान संचालक सोनम शर्मा व कर्ण शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी लेकिन फिर भी हम हर पहलू की ओर ध्यान दे रहे हैं। सोनम ने बताया कि आग लगने से उनकी समस्त मशीनरी, कच्चा माल व तैयार माल जलकर राख हो गया। समस्त फर्नीचर फिक्चर व एसी भी जल गए और कुछ भी नहीं बचा। वहीं फायर आफिसर हेमराज ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और तुरंत काबू पा लिया और कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ क्योंकि उस समय तडके तडके समस्त बाजार बंद था। उन्होने कहा कि प्रारंभिक आकलन में 15 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
वहीं दुकान संचालक सोनम व कर्ण ने बताया हमने पूरे मामले की जानकारी जिलाधीश सोलन व एसडीएम बददी को दे दी है। कर्ण ने कहा है कि हमने दुकान के अंदर की कैमरों की हार्ड डिस्क पुलिस को सौंप दी है कि ताकि यह पता लग सके कि आग का क्या कारण रहा।