ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान दिवस मनाया गया । समारोह की मुख्यातिथि महाविद्यालय प्राचार्या डा. मीता शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सीनियर सिविल जज श्रीमती अनीता शर्मा थी।इस अवसर पर श्रीमती अनीता शर्मा ने अपने व्याख्यान में भारतीय क़ानून के विभिन्न पहलुओं तथा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में स्वयंसेवियों को अवगत करवाया ।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता सुमैधा शर्मा ने विभिन्न समाजिक कुरीतिओं तथा उनसे संवधित क़ानून की विभिन्न धाराओं के बारे में जानकारी दी ।इसके बाद प्रो. विकास सैनी ने संवैधानिक महता के बारे में विचार साँझा किये और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऊना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी तथा प्रो. मनजीत सिंह मान द्वारा किया गया ।