![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
स्कूल की अधिकांश छात्राओ में पाई खून की कमी
ड़ॉ मुकेश मल्होत्रा व डॉ. शिवानी ने छात्राओं की जांच की
बद्दी/सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा की ओर से बद्दी के पीसी कैं ब्रिज स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में जहां बच्चों के खून की जांच की गई वहीं छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई। बद्दी के मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉ. मुकेश मल्होत्रा , डॉ. शिवानी, लेब टेक्नीशियन चित्रा व खुशी ने शिविर में छात्राओं की खून की जांच की। जांच के दौरान अधिकांश छात्राओं को खून की कमी पाई गई। जिस पर संस्था की ओर से उन्हें मुफ्त दवाई दी गई।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश मल्होत्रा ने छात्राओं को किशोर अवस्था में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में 29.9 फीसदी महिलाओं को खून की कमी है। केंद्र सरकार इस कमी को 4 फीसदी तक लाना चाहती है। इसके लिए जगह जगह जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है। खून की कमी के चलते मनुष्य के दिमाग व शरीर पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है। हमारे देश में महिलाओं के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य के प्रति ओर जागरूक होने की जरूरत है। महिला स्वस्थ्य होगी तो आने वाली पीढ़ी में भी सुधार होगा।
डॉ. शिवानी ने सभी छात्राओं की काऊंसलिंग की और उनकी शंकाओं को दूर किया। उन्होंने हरी सब्जी व आयरन युक्त भोजन लेने के भी सलाह दी गई। संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल व महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि संस्था की ओर से इस तरह से शिविर भविष्य में लगाए जाएंगे। स्कूल के एमडी जोगिंद्र सिंह ने भारत विकास परिषद की स्कूल में छात्राओं को जागरूकत करने के लिए अभार जताया। इस मौके पर संस्था के संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, रितेश कुमार समेत स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।