करीब सात सौ लोगों ने खाया लंगर
बद्दी\सचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा क ी ओर बद्दी के काठा स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर में लंगर लगाया गया। यहां के लोग भारत विकास के साथ मिल कर जन्म दिन पर केक न काट कर जरूरत मंद लोगो को भोजन कराने की परंपरा शुरू हो गई है। बद्दी के राम गोपाल अग्रवाल ने अपनी बेटी की जन्म दिन पर जरूरत मंद लोगो को भोजन कराने के बाद अपना जन्म दिवस मनाया।
संस्था के महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद से जुड़ कर अब अपने समारोह गरीब लोगों की सेवा करके मनाना शुरू कर दिया है। ऐसा करने से न तो वह कोई उपहार लेते है और न ही केक काटते है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में केक काटना व उपहार लेने की कोई परंपरा नहीं है और लोग अब धीरे धीरे पश्चमी सभ्यता को छोड़ कर सनातन की ओर आने लगे है। भारत विकास परिषद इस काम में उनकी पूरा सहयोग कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि भारत विकास परषिद ने बद्दी में अपनी एक प्रयोगशाला खोली है जिसमें सस्ते दरों पर ब्लड टैस्ट किये जाते है। लोग इधर उधर न भटक कर इसका लाभ ले। सोमवार को लगे लंगर में परमवीर चौहान, अनुपम शर्मा, टीकूं कुमार, नीरज गुप्ता, मुकेश कुमार अहीर ने लंगर बरताने मे सहयोग किया।