ऊना\सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय के छात्र आयुष सैनी (बीए प्रथम वर्ष) ने पायथियन मैराथन (ग्यारह किमी) में गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय और ऊना का नाम रौशन किया।
इंटरनेशनल पायथियन कॉउंसिल डेल्टफिक इंडिया ट्रस्ट नई-दिल्ली द्वारा ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पंचकूला चण्डीगढ़ (हरियाणा) में 15 दिसंबर को आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पायथियन गेम्स-2024 का आयोजन 12-15 दिसंबर को किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित पायथियन मैराथन (11 किलोमीटर) लंबी मैराथन दौड़ प्रतिस्पर्धा में महाविद्यालय के छात्र और धावक आयुष सैनी ने 42 मिनट से कम समय में यह दौड़ पूरी कर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 109 धावकों ने भाग लिया था।
महाविद्यालय के छात्र आयुष सैनी ने मंगलवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा से मुलाक़ात की। प्राचार्या ने आयुष सैनी को उसके इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी।