ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा के प्रयासों से बॉल, झबर, लाम और टक्का सड़क निर्माण के लिए नाबार्ड से 10.44 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। यह सड़क निर्माण जनता की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है। विधायक ने अपने सात माह के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिसमें भयांवी-बड़सर सड़क के लिए 33 करोड़ और खरुनी-चापलह सड़क के लिए 6.54 करोड़ रुपये की स्वीकृति शामिल है।
विधायक विवेक शर्मा का कहना है कि “कुटलैहड़ की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे नेतृत्व करने का अवसर दिया है, उस विश्वास को ठेस नहीं लगने दूंगा।” उन्होंने राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जनता की समस्याओं को सरकार के मुखिया के पास रखा है। विवेक शर्मा ने आगे कहा, “मैं कुटलैहड़ की जनता का सेवादार हूं और उनकी मांगों को हल करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।”
इन सड़कों के निर्माण से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। विधायक शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।