![Innocent Heart School](https://i0.wp.com/encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg?w=696&ssl=1)
सतपाल सत्ती करेंगे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
ऊना/ सुशील पंडित: हरोली विधानसभा मे सांसद खेल महाकुम्भ पार्ट 3 रविवार 12 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसका शुभारम्भ ऊना सदर के विधायक सतपाल सत्ती करेंगे. इस टूर्नाँमेन्ट का उद्धघाटन पीसीपीए स्टेडियम टाह्लीवाल मे होगा यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता से इस खेल महाकुम्भ की शुरुआत हो रही है. गौरतलब है की हरोली विधानसभा मे क्रिकेट, कबड्डी,बालीवाल के टूर्नामेंट करवाए जा रहे है जोकि लगभग एक माह तक चलेंगे इस खेल महाकुम्भ मे दर्जनों टीम भाग लें रही है.
इस खेल महाकुम्भ को दो वार पहले भी करवाया जा चूका है यह खेल महाकुम्भ सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेरणा की करवाया जाता है ताकि ग्रामीण इलाकों मे छुपी प्रतिभा भी बाहर आ सके और आगे चलकर खिलाडी अपने क्षेत्रो का नाम रोशन करे। इस खेल महाकुम्भ के अवसर पर वशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रो राम कुमार भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी हरोली भाजपा के प्रवक्ता लखबीर लक्खी ने देते हुए बताया की अनुराग ठाकुर ने युवाओं को खेलने के लिए एक मंच दिया है ताकि गांव स्तर के खिलाडी भी अपना प्रदर्शन कर आगे आए।