ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना (बाल) में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतपाल रायजादा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करता एक लघु नाटक पेश किया, जिसने खूब तालियां बटौरी और लोगों को भावुक कर दिया।
इस दौरान लड़कों ने भांगड़े और मल्टी मीडिया के छात्राओं ने गिद्दा की शानदार प्रस्तुति दी। जिसने हर किसी को झूमने पर विवश कर दिया। मुख्य अतिथि सतपाल रायजादा ने भी भांगड़े का लुत्फ उठाया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कौंडल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की , जिसमें उन्होंने सालभर स्कूल में आयोजित गतिविधियों के साथ नई उपलब्धियों सभी के सामने रखा। सतपाल रायजादा ने कहा कि वह भी इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से बाल स्कूल ऊना का नया भवन विद्यार्थियों को कक्षाएं लगाने के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर नारी रा चस्का बुरा, नाटी सिरमौर वालिये, इस ग्रांय देया लंबड़ा सहित विभिन्न हिमाचली गानों पर विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। पूरे पांडाल में मौजूद विद्यार्थी व अतिथि विद्यार्थियों की नाटी देखकर झूम उठे।
इस अवसर पर अविनाश कपिला, वरुण पुरा, प्रिंस मक्कड़, राघव पुरी, तिलक राज, प्रिंस राजपूत, उपशिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा राजेंद्र कौशल, प्रारंभिक शिक्षा सोमलाल धीमान, वंदना सूद, राजपाल राणा, विकास रत्न, किशोरी लाल, अभिषेक जस्सल, प्रविता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।