ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व बाजार में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अम्व के अंतर्गत आते बाजार में ऊना रोड़ पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अज्ञात कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस से बाइक सवार बाबू राम(55) पुत्र साधू राम निवासी गांव आठवां तहसील अम्व की मौत हो गई। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।
यह सारी घटना पास ही स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।