ऊना\सुशील\पंडित: ऊना में इंटक नेता जगत राम द्वारा जारी किए गए मजदूरों को लेकर ब्यान पर घमासान छिड़ गया है। दरअसल इंटक नेता कामरेड जगत राम द्वारा एक ब्यान दिया गया है जिसमें उन्होंने सुखु सरकार को मजदूर का हितैषी ना होने की बात कही है जिसको लेकर इंटक जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने उस ब्यान
पर पलटवार बार किया है। इंटक जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि इंटक नेता कॉमरेड द्वारा जो ब्यान दिया गया है उस से इंटक का कोई लेना देना नहीं है इंटक कांग्रेस के साथ खड़ी है, और कांग्रेस इंटक के साथ है। नरेश ठाकुर ने कहा कि इंटक ने मजदूर की समस्याओं को लगातार उठाया है भाजपा सरकार के कार्यकाल में मनरेगा वर्कर्स को मिलने वाली सुविधाओं को बंद कर दिया गया था
लेकिन मौजूदा सरकार के साथ वार्तालाप कर उन सभी सुविधाओं को फिर से शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मजदूरों की हितैषी है और उनके साथ खड़ी है कामरेड जगत राम द्वारा दिया गया बयान इंटक का बयान नहीं है और इंटक का उस बयान से कोई लेना-देना नहीं है।