ऊना/ सुशील पंडित: 26 जनवरी के उपलक्ष्य में अद्वैता फाउंडेशन की टीम ने सन्तोषगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 25 छात्राओं को स्कालरशिप दी तथा 9 बेटियाँ को पढ़ाई के साथ साथ दूसरे स्कूल के खेल , प्रतियोगिता, आर्ट्स एंड क्राफ़्ट्स , स्कूल बैंड जो की नेशनल लेवल पर अव्वल आया है , संगीत , डिबेट इन सब में प्रथम रहने वाले छात्राओं को भी 1000 पर छात्रा से सम्मानित किया गया। स्कूल की इन छात्राओं की 45 हजार स्कालरशिप दी गई । इस प्रोग्राम में डीसी ऊना जतिन लाल चीफ गेस्ट की उपस्थिति से स्कूल की छात्राओं का मनोबल बढ़ा।
उन्होंने अपने यूपीएससी परीक्षा और कॉलेज के अनुभव को छात्राओं के साथ साँझा किया ।स्कूल की प्रिंसिपल कविता जी और स्कूल के 37 अध्यापकों ने बहुत ही सरल तरीक़े से स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया और डीसी ऊना जतिन लाल और अद्वैता फाउंडेशन की पूरी टीम का अपने स्कूल में आने और छात्राओं को स्कूल में स्कॉलरशिप देने के लिए धन्यवाद किया ।
अद्वैत फाउंडेशन की संयोजक मोनिका सिंह ने बताया कि हर साल गर्ल्स स्कूल से एक प्रथम आने वाली छात्रा को लॉ कॉलेज में पढ़ाई की पूरी फ़ीस संस्था देगी ऐसे दो छात्राओं को मदद इस साल से ही शुरू कर दि जाएगी । ये बच्चे गरीब परिवार से सेलेक्ट किए जाएँगे, उनके बोर्ड के नंबर के आधार पर ।
जिससे बच्चों को अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिले । डिप्टी डायरेक्टर सोम नाथ धीमन जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए , छात्राओं ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए चार्ट्स और नशे के विरुद्ध स्किट भी किया तथा देश भक्ति के संगीत से पूरे स्कूल का वातावरण सुगंधित किया । छात्राओं ने डीसी ऊना से अपने गाँव में समय पर बस ना जाने के लिए उस रूट पर स्कूल छुट्टी के दोरान बस टाइमिंग को बदलने के लिए भी बात की। कार्यक्रम में डीसी ऊना जतिन लाल , इंद्रजीत , मनमोहन , मोनू धीमन स्कूल प्रिंसिपल कविता कुमारी , स्कूल मैनेजमेंट समिति से संदीप शुभ बाला , हरजीत कौर , मोनिका , नीलम , अंजलि , पूजा , परवीन शामिल रहे ।