ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र के नील कंठ महादेव क्लब कुरियाला द्वारा लगातार चौथे वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कीया गया। इस प्रतियोगिता में तीस से ज्यादा टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि दविंदर कुमार भुट्टो का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत के साथ सम्मानित भी किया गया। दविंदर भुट्टो ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशे और चिट्टे से युवाओं को दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगताओं का होना जरूरी है। दविंदर भुट्टो ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तभी समाज नशे की कुरीतियों से दूर हो सकता है।
भुट्टो ने कहा कि कुरियाला में युवाओं के खेल प्रतियोगताओं के लिए एक बेहतर खेल मैदान तैयार करवाया जाएगा। उस खेल मैदान के लिए धन की व्यवस्था हम करेंगे। दविंदर भुट्टो ने कहा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए क्योंकि युवा के अंदर खेल भावना का अपना एक अलग महत्व होता है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभाग स्टेट या राष्ट्रीय स्तर पर दिखाता है तो उस खिलाड़ी को नौकरी में ही अलग कोटा मिलता है। इसलिए युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेलों में बेहतर ओर ज्यादा रुचि बढ़ाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाएंगे।
दविंदर भुट्टो ने कहा कि आज डीएसपी हैडक्वाटर ऊना अजय ठाकुर कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा कर यह मुकाम पाया है। हटली के राणा सुरजीत सिंह अंतराष्ट्रीय स्तर पर बॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। 14 वर्षों तक भारतीय बॉलीबॉल टीम का कैप्टन बनकर नेतृत्व कर चुके हैं। भुट्टो ने कहा कि मैं खुद 25 वर्षों से लगातार रोजाना बैडमिंटन खेलता हूं। रोजाना खेल मैदान में और युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करता हूं। भुट्टो ने कहा कि खेल को एकाग्र मन से खेलकर आगे बढ़े ताकि अपनी खेल में और निखार आ सके। वहीं मुख्यातिथि दविंदर भुट्टो ने नील कंठ महादेव क्लब कुरियाला को खेल प्रतियोगिता के लिए 21000 की नकद राशि प्रदान की।
इस खेल प्रतियोगिता में हर खिलाड़ी के खाने का विशेष प्रावधान है। विजेता टीम को 15 हजार उपविजेता टीम को 11 हजार बाकी कुछ टीमों ओर खिलाड़ियों को अलग वेस्ट खिलाड़ी इनाम रखें है। अभी तक कुछ क्रिकेट मैच शुरू हुए हैं। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, भाजपा नेता बलराम बबलू, संतोष सैनी, राजेंद्र मलांगड़, उपप्रधान सूरम सिंह,उपप्रधान जीवन शर्मा, हर्ष कौशल, बीडीसी सदस्य राज कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत प्रधान,उपप्रधान एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।