ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना नें नियमों की अवहेलना करने पर 254 चालान काटे गये ।जिनमें से 208 चालानों का मौके पर ही निपटारा करके 46900/- रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये।
इनमें से बिना हैलमेट के वाहन चलाने पर 53 चालान, बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने पर 50 चालान , बिना ड्राईविंग लाईसैंस के वाहन चलाने पर 17 चालान, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 06 चालान, यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर 06 चालान, अनाधिकृत स्थान पर वाहन र्पाक करने पर 10 चालान, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राईडिंग करने पर 05 चालान, निर्धारित गतिसीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 57 चालान, दोपहिया वाहन पर पिछले सवार द्वारा हैलमेट न पहनने पर 23 चालान व 27 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत किये गये हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर धुम्रपान निषेध अधिनियम के अंतर्गत 27 चालान किये गये व जुर्माने के रूप में 2700/- रूपये वसूल किये गये हैं।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क न पहनने पर 05 चालान पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किये गये व जुर्माने के रूप में कुल 2500/- रूपये वसूल किये गये इस के अतिरिक्त अवैध खनन करने पर 01 वाहन का चालान खनन अधिनियम के अंतर्गत किया गया व जुर्माने के रूप में 15000/- रूपये वसूले गये हैं।