ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश सरकार द्बारा पूरे प्रदेश भर में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। विभिन्न जिलों से जीते हुए बच्चे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए। इन प्रतियोगिताओं में उन्ना मे हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के लगभग 30 बच्चों ने अलग-अलग खेलों में अलग-अलग मेडल जीते। इन 30 में से 20 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए। हिमाचल प्रदेश में किसी एक स्कूल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए बच्चों का यह है सबसे बड़ा नंबर है। स्कूल इस बात पर गर्व करता है कि उसके 20 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खेलने जा रहे हैं । इसके लिए अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पडी। वशिष्ट पब्लिक स्कूल इन सब बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल आने की शुभकामनाएं देता हैं ।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वास्तिक शर्मा, हर्षदीप ; बास्केटबॉल प्रतियोगिता में समृद्धि, पायल, सहज, दिव्यांश, सक्षम सिंह ,अंशुमान सैनी ; बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रुद्राक्ष; चेस प्रतियोगिता में आयुष रायजादा ,शाश्वत जसवाल ; कबड्डी प्रतियोगिता में सुमित डढवाल ; एथलेटिक प्रतियोगिता में श्रियांशी चौधरी, उज्ज्वल शर्मा,अंशिका ; रेसलिंग प्रतियोगिता में हरजिंदर सिंह अटवाल, मंशा शर्मा, युगांश ;शूटिंग प्रतियोगिता में गुरदीप सिंह, जिया – ये सभी छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना तथा स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं ।स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।