लाइफस्टाइलः सर्दियों में चेहरा रूखा और बेजान दिखने लगता है। इसका मुख्य कारण ठंड के मौसम में त्वचा नमी खोने लगती है। अगर आप भी अपने चेहरे को चमकदार और रूखी होने से बचाना चाहते है तो इसको लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ऐसे में बीटरूट यानी चुकंदर आपकी त्वचा के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। यह न केवल आपके गालों पर गुलाबी निखार ला सकता है, बल्कि आपकी त्वचा को अंदर से पोषण से भरपूर भी बना सकता है।
बीटरूट से नेचुरल ब्लश बनाने की विधि
पहला तरीकाः सबसे पहले चुकंदर को छीलकर उसके छोटे टुकड़े कर लें। अब इन्हें मिक्सी में पीसकर इसका रस निकाल लें. अब रस को छानकर कटोरी में रखें और इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल तेल मिला लें। इस मिश्रण को किसी छोटे कंटेनर में स्टोर करें। आपका नेचुरल ब्लश तैयार है।
दूसरा तरीकाः एक चुकंदर को उबालकर ठंडा कर लें। अब इसे उबालकर पल्प बना लें। अब इसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की डालें और अच्छी तरह फेटकर पेस्ट जैसा टेक्सचर बना लें। अब इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर फ्रिज में रख दें।
तीसरा तरीकाः एक चुकंदर को पतला पतला स्लाइस कर लें या ग्राइंड कर लें। अब इसे धूप में कुछ दिन सुधाकर रोस्ट कर लें। अब आप इसे मिक्सी में पाउडर की तरह पीस लें। अब इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें और ड्राई ब्लश की तरह इस्तेमाल में लाएं।
ऐसे करे इस्तेमालः तैयार ब्लश को उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से गालों पर लगाएं और ब्लेंड करें। इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने से चेहरे पर गुलाबी चमक बनी रहती है। यह पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री है, जो हर स्किन टाइप के लिए सेफ भी है।