
हेल्थः अकसर हम घर पर रखी चीजों को अनदेखा कर देते हैं और चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इससे हमारी स्किन ऊपर से तो चमक जाती है लेकिन अंदर से वैसी ही रहती है कमजोर और डल। ऐसे में आप घर पर ही चेहरे पर निखार लाने वाला फेस पैक बना सकते हैं। जो आपके चेहरे को चार चांद लगाने के साथ स्किन को भी ग्लोइंग बना देगा। पुराने समय से ही चेहरे पर निखार लाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिसके कई फायदे हैं जैसे ये हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। दाग-धब्बों को हल्का करने में फायदेमंद होता है। स्किन टोन को इवन रखता है और नरिश करता है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा को साफ करता है।
फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
बेसन- 2 चम्मच
कच्चा दूध- 5 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
ओट्स- 1 चम्मच
गुलाब जल- 2 चम्मच
ऐसे तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन और कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब कटोरी में शहद, ओट्स और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें। तैयार पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद आप फेस वॉश कर लें और फिर देखें, कैसे आपके चेहरे पर निखार आ गया है। मुंह धोने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें।
Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी के लिए है। इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और इस्तेमाल से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर लें।