![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बहादुरगढ़: हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में युवक को जिंदा जलाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को मंदिर में शिव और पार्वती की मूर्तियों के सामने युवक की अदजली हुई लाश मिली। ये पूरी घटना कबीर बस्ती में बुल्लड़ अखाड़ा के पास की है, जब लोग सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने लाश को देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही है। देखने में ऐसा लग रहा है कि युवक को मंदिर के अंदर लाकर ही जलाया गया है। धुंए की वजह से दीवार काली हो गई है। युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के एरिया में लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लाश जलने की वजह से भगवान की मूर्तियों पर भी काला धुआं लग गया। पुलिस ने मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की उन्होंने मंदिर के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी है तो पुलिस को सूचना दें। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।