पंचकूलाः सेक्टर-11 में डीएवी स्कूल के पास घर के बाहर में धूप सेक रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से लुटेरे 4 तोले की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाई शुरू कर दी है। बुजुर्ग महिला शकुंतला ने बताया कि वह अपने बेटों के साथ रहती है।
दोपहर करीब 3:30 बजे के करीब 25 साल का युवक छोटा गेट खोलकर अंदर आया। युवक ने जेब से मोबाइल निकालकर उन्हें दिखाते हुए बोला की माताजी जरा यह देखना और वह कुर्सी से उठकर युवक के पास पहुंची। तभी युवक उसे धक्का मारकर उनकी चेन छीनकर मौके से फरार हो गया। वह आरोपी के पीछे भागी। लेकिन तब तक आरोपी काले रंग की एक्टिवा पर फरार हो गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौक पर क्राइम ब्रांच और सीआईए की टीम पहुंची। जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।