पंचकूलाः डिटेक्टिव स्टाफ पर लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह ने फायरिंग कर दी। पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के कर्मचारी मट्टांवाला मोड त्रिलोकपुर रायपुररानी मार्ग पर निगरानी कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि फॉर्च्यूनर गाड़ियों को चोरी करने के लिए क्रेटा, सेल्टो सफेद, स्कॉर्पियो ब्लैक और एमजी हेक्टर व्हाइट गाड़ियों का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस को नाकाबंदी के दौरान सुबह लगभग 3 बजे मट्टांवाला रोड पर एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर और एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी एक साथ चलती दिखाई दी।
सहायक उपनिरीक्षक ने इन गाड़ियों के बारे में अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया। इसके बाद नाकाबंदी कर दी गई। यह गाड़ियां रायपुररानी की तरफ से मौली चौकी तरफ आती हुई दिखाई दी, तो 3:15 बजे पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगाकर इन गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन आगे चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस मुड़कर रायपुररानी की तरफ भागने लगी। जिसे रुकवाने की कोशिश की गई, तो काले रंग की स्कॉर्पियो कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पिस्तौल से पुलिस पार्टी और सरकारी गाड़ी पर फायर कर दिया।
इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने भी जवाबी फायर किया। एक्सेम्प्टेड हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह भी अपनी प्राइवेट गाड़ी में मौके पर पहुंच गए। जिसने फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा किया। स्कॉर्पियो चालक ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी बंद हो गई। स्कॉर्पियो में बैठे दो व्यक्तियों को पुलिस ने काबू कर लिया, जिसमें ड्राइवर सीट पर बैठे युवक के हाथ से खून बह रहा था।
आरोपी की पहचान मनोज निवासी गांव नाजेढी जिला फतेहाबाद हाल शाम कालोनी गली नंबर 9 हिसार एवं कंडक्टर सीट पर बैठे जिसके दहीने हाथ में देशी पिस्टल थी, की पहचान राकेश निवासी हडौदा कलां थाना बाडढा जिला चरखी दादरी के रुप में हुई। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो युवक अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।