पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला के एक रेस्टोरेंट में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं जिससे सनसनी फैल गई। अज्ञात अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें एक युवती और दो युवकों की मौत हो गई। घटना पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट की है, जिसमें एक युवती और दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार की देर रात लगभग 3 बजे हुई है। तीनों मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है। मृतकों का नाम विक्की 28 साल, तीर्थ 18 साल, व वंदना 22 साल की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय नियंता युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। रात को किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करके फरार हो गए। पुलिस कंट्रोल रुम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस की टीम घटना की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
दिल्ली का रहने वाला है युवक
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ यहां आया था।
बताया जा रहा है कि मृतक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ पार्किंग में खड़ा था। इसी बीच एक इटियोस कार आई और उसमें तीन युवक बाहर निकले। उन्होंने अपनी पिस्तौलों से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। तीनों को गोलियां लगी और अस्पताल लाते हुए उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक विक्की 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 के एक हत्या मामले में फरार चल रहा था और एक उत्तर प्रदेश में भी हत्या मामले में फरार चल रहा था। विक्की ने सेक्टर 17 में एक फ्लैट लिया हुआ था। पंचकूला चंडीगढ़ और मोहाली में ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। विनय भारद्वाज जिसका जन्मदिन मनाने आये थे। वहीं विनय भारद्वाज विक्की के पैसे लोगो को ब्याज पर पैसे दिलवाता था।
दिल्ली से किया जा रहा था तीनों का पीछा
बताया जा रहा है कि अपने भांजे को लेने विक्की दिल्ली के नजबगढ़ गया था। वहीं से तीनों का पीछा एक कार कर रही थी। करीब 15 से 20 लोग पहले सेक्टर 5 के होटल बेला विस्टा गए। वहां समय ज्यादा होने पर उनको पार्टी के लिए मना कर दिया गया। उसके बाद विक्की ने खुद अपने फोन से अमरावती के पास बुरजकोटिया में सलतानन क्लब में एक टेबल बुक करवाया और वहीं सभी चले गए।
कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
होटल के बाहर पार्किंग में कार सवार तीनों दोस्तों को अचानक कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर विक्की व विपिन दिल्ली और दिया जो हिसार कैंट की रहने वाली है। गोली लगने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। अमरावती चौकी पुलिस टीम समेत एसीपी अरविंद कंबोज मौके पर पहुंचे।
15 से 20 लोग आए थे जन्मदिन पार्टी मनाने
जानकारी के अनुसार पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में रविवार की रात 15 से 20 दोस्त पार्टी मनाने आए थे। जीरकपुर का रहने वाला अनिल भारद्वाज का जन्मदिन होने से वह सभी दोस्तों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी जैसे ही होटल से खत्म करके सभी दोस्त पार्किंग पहुंचे कि कार से सवार कुछ बदमाशों ने गोलियों फायरिंग करना शुरू कर दिया। लगातार फायरिंग से दो युवक और एक युवती को गोली लगने मौत हो गई।
सल्तनत होटल के मैनेजर मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। सैक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौषिक , एसीपी अरविंद कंबोज, क्राईम ब्राच सै. 26 पंचकूला मौजूद है। पार्टी में शामिल अन्य दोस्तो से पुछताछ की जा रही है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे है