पंचकूलाः ट्रैवल एजेंटों द्वारा आए दिन भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगा जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 4.50 लाख रुपए की ठगी के मामले में इंवेस्टिगेशन एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने अंबाला से आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंबाला निवासी विनय के रूप में हुई है। सेक्टर-26 निवासी आशीष की शिकायत पर चंडीमंदिर पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया था। मामले में जांच टीम ने 25 जनवरी को ठगी करने वाले आरोपी को काबू किया है।
एसएचओ तजिंदर पाल सिंह ने बताया कि 2023 में चंडीमंदिर पुलिस ने आशीष की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने शिकायत दी थी कि आरोपी सतपाल ने उससे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर अलग- अलग खातों में 4.50 लाख रुपए डलवाए थे। इस मामले में अभी आरोपी सतपाल फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं गिरफ्तार किए गए विनय को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि विनय आरोपी सतपाल का साथी है और वह किसी मोबाइल कंपनी में काम करता था।
सतपाल आरोपी से फोन खरीदता था और बिकवाता था। आरोपियों ने एक पीड़ित को ऑस्ट्रेलिया की टिकट भी दी थी, जिसकी जांच चल रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर टिकट जाली साबित होती तो अन्य धाराओं भी जोड़ी जाएगी। आरोपी को 27 जनवरी को कार्ट में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी अंबाला निवासी सतपाल की खोजबीन के लिए टीमें लगा दी है। तीन दिन के रिमांड पर लिए गए आरोपी से धोखधड़ी रकम की रिकवरी की जाएगी।