पंचकूलाः जिले में बाइक चोरी का गैंग सक्रिय होता जा रहा था, जोकि आए दिन बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वहीं आज पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी स्पलेंडर बाइक को निशाना बनाते थे। मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज युधवीर सिंह व जांच अधिकारी कंवर ग्रेवाल ने बताया कि इस गैंग में 3 लोग शामिल है।
उनकी टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जांच अधिकारी कंवर ग्रेवाल ने बताया कि 2 जनवरी को हमने करण उर्फ कणु और मोहित को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम को चोरो से 5 बाइक बरामद हुई है, जिनमें एक बाइक जीरकपुर के बिग बाजार से आरोपियों ने चोरी की थी और 2 बाइक सेक्टर 6 के सामान्य अस्पताल के पीछे से चोरी की थी।
वहीं एक बाइक सेक्टर 9 की मार्किट से चोरी की थी और एक बाइक सेक्टर 4 की मार्किट से चोरी की थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी चोर करण और मोहित पंचकूला के खरंग मंगोली के रहने वाले है। जिनमें से करण बीए पास है और मोहित एमए पास है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों ड्रग्स के आदि है और नशे के पूर्ति को पूरा करने के लिए चोरियां करते थे। आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश करके अंबाला जेल भेज दिया गया।