रोहतक। जिले में सीएम फ्लाइंग टीम ने गांव बिरही कलां सहित दूसरे कई स्थानों पर पर वाटर आरओ प्लांट पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार आरओ प्लांट पर दोपहर को रेड शुरू की गई थी और शाम साढ़े 6 बजे तक कार्रवाई की गई है। इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम ने निरीक्षण करते हुए कई अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम द्वारा पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। टीम द्वारा अलग-अलग वाटर आरओ प्लांट पर रेड करते हुए करीब साढ़े 6 घंटे निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है।
बतादें कि सीएम फ्लाइंग टीम ने बिरही कलां, बरसाना, समसपुर सहित दूसरे स्थानों पर वाटर आरओ प्लांट पर रेड कर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बिजली कनेक्शन, पानी कहा से उपलब्ध किया जा रहा है, बिजली की चोरी तो नहीं की जा रही, प्रदूषण तो नहीं फैलाया जा रहा, आदि कई चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और अनियमितताएं मिलने पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई भी की गई है।