हरियाणा। जिला पलवल के पलपातली गांव में देह शामलात की जमीन को लेकर 2 पक्षों में सोमवार को बड़ा विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला तब और गंभीर हो गया जब एक पक्ष ने हथियारों के साथ आकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
हथियारों के साथ पहुंचे बदमाश
गांव के सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि पातली गांव में 14 एकड़ देह शामलात की जमीन है। यह जमीन सरकार के आदेशानुसार किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त के लिए प्रतिबंधित है। इसके बावजूद दिल्ली का रहने वाला आरसी अग्रवाल नामक व्यक्ति इस जमीन पर अपना हक जताने के लिए आया था।
आरसी अग्रवाल दर्जनों हथियारबंद लोगों को साथ लेकर पातली गांव पहुंचा और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगा। उसके साथ कुलबीर नामक व्यक्ति भी था।
ग्रामीणों ने किया विरोध
जब ग्रामीणों ने हथियारबंद लोगों को जमीन पर कब्जा करते देखा, तो उन्होंने पहले शांतिपूर्वक बात करके मामला सुलझाने की कोशिश की। सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि उन्होंने समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने, तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
50 राउंड से अधिक हुई फायरिंग
ग्रामीणों के विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलाई गईं। फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने गोलीबारी का वीडियो बना लिया, जिसमें बदमाश फायरिंग करते और हाथ में बंदूक लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जैसे ही कोई शिकायत मिलेगी, उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले आरोपियों का वीडियो पुलिस को सौंपने की बात कही है।